Rudraprayag
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, 75% केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी !
रुद्रप्रयाग: इस वर्ष नौ जुलाई को केदारनाथ विधानसभा की विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद से खाली पड़ी सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। केदारनाथ विधानसभा के 90 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया सुबह से ही शुरू हो गई है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी। पहले घंटे में 5.33 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
इस उपचुनाव में 130 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खास बात यह है कि पहली बार 75 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, और वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। अब तक के चुनावों में 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते थे, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 700 से अधिक पुलिस, पीआरडी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों की चार कंपनियां भी तैनात की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने बताया कि कुल 173 मतदान केंद्रों में से 130 पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, और निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया में इस्तेमाल हो रही 205 गाड़ियों में जीपीएस भी लगाए गए हैं, ताकि गाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा और निगरानी की पूरी जिम्मेदारी संबंधित नोडल अधिकारियों के हाथ में है।
#KedarnathByelection, #VotingSecurityMeasures, #CCTVSurveillance, #WebcastinginElections, #GPS MonitoringofVehicles