Haridwar
रुड़की की जलभराव ग्रस्त कॉलोनी को मिली राहत, सांसद कल्पना सैनी ने कराया इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण |
रुड़की (हरिद्वार): रुड़की के मतलबपुर नई बस्ती में लंबे समय से जलभराव और सड़क की बदहाल स्थिति से जूझ रहे स्थानीय निवासियों को अब राहत मिली है। क्षेत्र की समस्या को संज्ञान में लेते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने अपनी सांसद निधि से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया है।
शनिवार को सांसद कल्पना सैनी स्वयं निर्माण कार्य का निरीक्षण करने मतलबपुर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि कॉलोनी के लोग वर्षों से सड़क की समस्या से परेशान थे और बारिश के मौसम में जलभराव के कारण हालात और भी खराब हो जाते थे। उन्होंने कहा, “जनता की पीड़ा को देखते हुए मैंने अपनी निधि से इस सड़क का निर्माण कराने का निर्णय लिया।”
डॉ. सैनी ने बताया कि अब तक वह कई सड़कों और सार्वजनिक विकास कार्यों को सांसद निधि के माध्यम से पूर्ण करा चुकी हैं और आगे भी जनहित में उनके प्रयास लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रुड़की और आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
स्थानीय निवासियों ने भी सड़क निर्माण के लिए सांसद का आभार व्यक्त किया और कहा कि वर्षों से जिस सुविधा का इंतजार था, अब वह पूरी हुई है।
#Roorkee #KalpanaSaini #InfrastructureDevelopment #PublicWelfare #MPFunds #RoadConstruction #CommunityRelief #UrbanDevelopment #DrainageSolution #IndianPolitics #HaridwarNews #DevelopmentWork #BJPLeadership #LocalIssues #UttarakhandNews