Dehradun

उत्तराखंड में मौसम का बिगड़ा मिजाज: देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश, कल स्कूल बंद रहने के आदेश

Published

on

देहरादून | उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित होती नजर आ रही है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कई जिलों में स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी ने डेंजर लेवल पार कर लिया है, जिससे हालात गंभीर होते जा रहे हैं।

स्कूलों में छुट्टी, अलर्ट मोड पर प्रशासन
मौसम विभाग की रेड और ऑरेंज अलर्ट के बाद देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में आंगनबाड़ी से लेकर इंटर तक के सभी स्कूल आज बंद रखे गए हैं। देहरादून के डीएम ने भी भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी किया है। हरिद्वार, टिहरी और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों ने भी एहतियातन स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

रुद्रप्रयाग में उफनाई अलकनंदा, घाट जलमग्न
रुद्रप्रयाग में हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक बने हुए हैं। अलकनंदा नदी ने खतरे का निशान पार कर लिया है। नदी किनारे के सभी घाट और पैदल मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं, जिससे नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है। वहीं, प्रसिद्ध कोटेश्वर गुफा तक नदी का पानी पहुंचने से भक्त सावन सोमवार के अवसर पर भगवान शंकर का जलाभिषेक नहीं कर पाए।

राज्य भर में अलर्ट, रेस्क्यू टीमें तैनात
आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने राज्य की स्थिति का जायजा लेते हुए सभी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जिलों को पत्र जारी कर 24 घंटे अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

मौसम विभाग ने टिहरी, देहरादून, पौड़ी और बागेश्वर के लिए रेड अलर्ट, जबकि हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।

निगरानी तेज, राहत व्यवस्था सुदृढ़
प्रदेश भर में नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है। जलप्रवाह में बाधा डालने वाली सभी अस्थायी संरचनाओं को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि आमजन को भोजन, दवाइयों, पेयजल और अन्य आवश्यक सेवाओं की कोई कमी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version