Uttar Pradesh

मौसम का कहर: देशभर में नदियां उफान पर, बिहार में बाढ़ से 17 लाख लोग प्रभावित; हिमाचल में 330 सड़कें बंद

Published

on

लगातार बारिश से देशभर की नदियां उफान पर हैं। बिहार में 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। उत्तराखंड में बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा रोकी गई है, जबकि हिमाचल में 330 सड़कें बंद हैं। जानिए राज्यों का हाल इस रिपोर्ट में।

मौसम का कहर: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। उत्तराखंड के धराली में तबाही के बाद मलबे में अब भी जिंदगियों की तलाश की जा रही है। बिहार के 10 जिले सैलाब से घिरे हैं और 17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। कई लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी और बलिया समेत कई जिलों में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है। राज्य के 44 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार: नदियां उफान पर, लाखों प्रभावित

बिहार में लगातार बारिश से गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा समेत सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई नदियां पटना, भागलपुर, लखीसराय, सारण, खगड़िया और सुपौल में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य के लिए NDRF और SDRF की 32 टीमें तैनात की गई हैं। राहत शिविरों में बड़ी संख्या में लोग शरण लिए हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज और वाराणसी में घाट डूबे

प्रयागराज और वाराणसी में गंगा और यमुना उफान पर हैं। घाटों पर पानी चढ़ गया है और निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। देवरिया, गोरखपुर, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बलिया में भी हालात गंभीर हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 29 में यलो अलर्ट जारी किया है। 57 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

उत्तराखंड: धराली में मदद पहुंची, यात्रा रोकी गई

उत्तरकाशी के धराली में आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए खालसा एड इंडिया के सदस्य पटियाला से पहुंचे। संस्था ने 200 हाइजीन किट प्रशासन को सौंपीं। टीम लंगर लगाना चाहती थी, लेकिन रास्ते की खराब स्थिति के चलते प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। टीम ने जल्द दोबारा लौटने की बात कही।

बदरीनाथ हाईवे पर हादसा, एक मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शिवानंदी के पास एक वाहन पर बोल्डर गिरने से एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए। प्रशासन ने बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा 14 अगस्त तक स्थगित कर दी है। ट्रैकिंग रूट पहले ही बंद कर दिए गए हैं।

हिमाचल: चंबा में बस पर गिरा पत्थर, तीन घायल

चंबा की चांजू पंचायत में एक चलती बस पर भारी पत्थर गिरने से तीन लोग घायल हो गए। पठानकोट-चंबा हाईवे भी धंसने के कारण सुबह 6 बजे से बंद है, जिससे मणिमहेश यात्रा पर निकले श्रद्धालु घंटों फंसे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version