Dehradun

वेबसाइट बंद, भविष्य अधर में: साइबर हमले ने युवाओं को क्यों किया परेशान ?

Published

on

देहरादून – प्रदेश में हुए साइबर हमले के बाद से राज्य लोक सेवा आयोग (UPSC) की वेबसाइट ठप हो गई है। आईटी डेवलपमेंट एजेंसी (आईटीडीए) के विशेषज्ञ लगातार इसे सुचारू करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। युवाओं के भविष्य को देखते हुए आयोग अब पुराने तरीकों से समाचार पत्रों में रिजल्ट प्रकाशित करने की तैयारी कर रहा है।

राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर नई भर्तियों के विज्ञापन, परीक्षाओं के परिणाम, एडमिट कार्ड और सिलेबस से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है। लेकिन साइबर हमले के बाद से यह वेबसाइट बंद है। इसका बैकअप आईटीडीए के पास से लिया गया था, जो माकोप रैनसमवेयर हमले में इनक्रिप्ट हो गया है। इसके चलते वेबसाइट पिछले आठ दिन से ठप पड़ी है।

बेरोजगार युवा लगातार वेबसाइट को चलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा है कि वे आईटीडीए से लगातार संपर्क में हैं और उनके विशेषज्ञ वेबसाइट को पुनः चालू करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब तक वेबसाइट चालू नहीं होती, तब तक कुछ भर्तियों के रिजल्ट समाचार पत्रों में जारी किए जाएंगे।

जैसे ही वेबसाइट सुचारू होगी, आयोग नई भर्ती के विज्ञापनों, इस महीने होने वाली समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण कामकाज को पूरा करेगा।

आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि वेबसाइट में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन वे जल्द ही इसे सुचारू कर देंगे। इस बीच, युवाओं को चिंता है कि उनकी भविष्य की संभावनाएं प्रभावित हो रही हैं और वे रिजल्ट के लिए इंतज़ार कर रहे हैं।

 

 

 

Cyber Attack, State Public Service Commission,Website Down, Result, Newspaper, dehradun, uttarakhand 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version