Haridwar
सड़क पर बारातियों का हुड़दंग, पुलिस ने दिया अनोखा शगुन।
रूड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में बारातियों की मस्ती तब भारी पड़ गयी जब पुलिस ने उन्हें “शगुन” के रूप में पकड़ा दिया- ऑनलाइन चालान। जानकारी के मुताबिक दिल्ली – हरिद्वार हाईवे पर गुरुकुल नारसन के पास से गुजर रही एक बारात के दौरान कुछ बाराती चलती गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकलने लगे। ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए कुछ लोग हूटर बजाते भी देखे गए।
सड़क पर हुड़दंग करना बारातियों को पड़ा भारी
मंगलौर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से सात वाहनों की पहचान कर उन्हें खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, सार्वजनिक क्षेत्र में उत्पाद मचाने और ट्रैफिक नियमों के उलंघन के आरोप में पुलिस ने दिया अनोखा शगुन।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कुछ बारातियों द्वारा लापरवाह ड्राइविंग और हूटर बजाने कि सूचना मिली थी।
पुलिस ने चालान के साथ दी चेतावनी
जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद सात गाड़ियों पर कार्यवाही करते हुए चालान किये गए, और वाहन मालिकों को चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में ऐसी हरकत दोहराई गयी तो वाहनों को सीज कर दिया जायेगा। पुलिस अभी बारात के सम्बन्ध में अन्य जानकारी जुटाने में लगी है।