नैनीताल – रोडवेज बस से अनुबंधित ढाबे में सवारी नहीं उतरने पर परिचालक के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। परिचालक ने परिवहन निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। इससे अन्य परिचालकों में भी नाराजगी है।
परिवहन निगम के परिचालक मोहम्मद आफताब ने बताया कि बीते 10 मार्च की सुबह हल्द्वानी से देहरादून के लिए चली बस में 15 से अधिक सवारियां थीं। सुबह नौ बजे जसपुर के अनुबंधित ढाबे पर बस रोकी। यहां उन्होंने चाय पी और पर्ची कटाकर बस की ओर आने लगे तो ढाबे के कर्मचारी ने सवारी नहीं उतरने पर सवाल किया। इस पर उन्होंने सवारी की मर्जी की बात कही तो वह अभद्रता करने लगा। कहा कि इन ढाबों में खाने की क्वालिटी भी खराब रहती है।
बताया कि इस संबंध में उन्होंने मौके से ही एआरएम हल्द्वानी डिपो को फोन कर ढाबा संचालक से बात करने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। अब मामले की लिखित में शिकायत दी है। एआरएम सुरेंद्र बिष्ट का कहना है कि परिचालकों ने देहरादून रूट के ढाबों पर अभद्रता करने की मौखिक और लिखित शिकायत की है। साथ ही खाने की क्वालिटी खराब होने की बात भी कही है। इस संबंध में मुख्यालय को पत्र भेजा जा रहा है।
शौचालय के भी लिए जा रहे रुपये
दिल्ली, देहरादून आदि रूटों पर अनुंबधित ढाबों में यात्रियों से वसूली हो रही है। परिचालकों का कहना है कि यहां शौचालय जाने पर भी रुपये लिए जा रहे हैं जबकि अनुबंधित ढाबों में यात्रियों को हर तरह की सुविधा देना निगम प्रबंधन की शर्तों में आता है। इसके बावजूद 10 से 20 रुपये तक वसूले जाते हैं।