देहरादून – बहादराबाद क्षेत्र में कावड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी निभा रहे शिव ज्वालापुर को अज्ञात बाइक सवार कावड़ यात्रियों ने टक्कर मार दी..जिससे वह घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायल सीओ को उपचार के लिए देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया…जहां पर उनका इलाज चल रहा है वहीं पुलिस ने भी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश करनी शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना दे रात बहादरपुर क्षेत्र के बोंगला बाईपास तिराहा की है। जहां सीओ साहब कावड़ मेले के दौरान पुलिस टीम के साथ ड्यूटी दे रहे थे को ज्वालापुर शांतनु पारसार को हाईवे पर दिल्ली से हरिद्वार की तरफ आ रहे बाइक सवार कावड़ यात्रियों ने टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद वह तेजी से बाइक चलाकर फरार हो गए इसके बाद घायल सीईओ को आनंद आनंद में 108 की मदद से देहरादून के निजी अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर का शांतनु परासार को पैर में फैक्चर हुआ है वही सर का एमआरआई टेस्ट भी कराया गया है मामले में पुलिस के मुताबिक टक्कर मारने वाला बाइक सवार युवक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।