Crime
पत्नी ने पति की हत्या: चार सालों से आखों में झोंक रही थी धूल, प्रेमी संग इस हाल में पकड़ा तो ली जान।
हापुड़ – हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छपकौली में इमरान की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है। संदिग्ध हालत में देख लेने पर पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर इमरान को पीट- पीटकर मौत के घाट उत्तार दिया। मृतका के पांच साल के मासूम बेटे ने पुलिस को बताया कि अम्मी रुखसार ने अब्बू के पैर दबाए और चाचा समीर ने अब्बू की छाती पर मुक्के बरसाए। इसके बाद उन्हें चारपाई पर लिटा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बेटे के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला और युवक के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
गांव छपकौली निवासी इमरान (32) गांव में ही नाई का काम करता था। मंगलवार शाम को उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। पत्नी ने बताया था कि अचानक इमरान के सीने में तेज दर्द हुआ था और इसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि मृतक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी और साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के शरीर पर बाहरी चोटों के निशान नहीं हैं।