Crime

पत्नी ने पति की हत्या: चार सालों से आखों में झोंक रही थी धूल, प्रेमी संग इस हाल में पकड़ा तो ली जान।

Published

on

हापुड़ – हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छपकौली में इमरान की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है। संदिग्ध हालत में देख लेने पर पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर इमरान को पीट- पीटकर मौत के घाट उत्तार दिया। मृतका के पांच साल के मासूम बेटे ने पुलिस को बताया कि अम्मी रुखसार ने अब्बू के पैर दबाए और चाचा समीर ने अब्बू की छाती पर मुक्के बरसाए। इसके बाद उन्हें चारपाई पर लिटा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बेटे के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला और युवक के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

गांव छपकौली निवासी इमरान (32) गांव में ही नाई का काम करता था। मंगलवार शाम को उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। पत्नी ने बताया था कि अचानक इमरान के सीने में तेज दर्द हुआ था और इसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि मृतक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी और साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के शरीर पर बाहरी चोटों के निशान नहीं हैं।

परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक की हत्या होने की आशंका पुलिस से जताई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पूरे घटनाक्रम का सबसे अहम गवाह चश्मदीद मृतक का पांच साल का मासूम पुत्र विहान रहा। पहले वह पुलिस से डरा हुआ था। लेकिन प्यार से पूछताछ की तो उसने सब कुछ बता दिया। उसने बताया कि अब्बू घर से बाहर थे और उसकी अम्मी और समीर चाचा कमरे में मौजूद थे। इसी दौरान अब्बू अचानक आ गए और अम्मी और चाचा समीर ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। चाचा समीर ने अब्बू की छाती में मुक्के मारे और मुंह दबा दिया, इसके बाद अब्बू नहीं बोले।
चीनी मिल गेट के सामने रुपयों की लेनदेन को लेकर आसिफ की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी तक हत्याकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। सैफी कॉलोनी निवासी बढ़ई आसिफ अली की 22 अगस्त की रात को कुछ लोगों ने रुपये के लेनदेन को लेकर बेरहमी से पिटाई करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया था। जिसकी उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई।
मृतक के पिता ने शाहनवाज, तस्सवर, आदिल, परवेज, बब्बू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर जाम भी लगा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने घटना में नामजद आरोपी आदिल और शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं नामजद तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर मतीन, यासीन, नसीम को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने शाहनवाज और आदिल के साथ मिलकर मजदूर को पीटा था। जिनके खिलाफ संबंधित कार्रवाई की जा रही है।
सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इमरान की पसली टूटी हुई मिली है। नाक और मुंह से खून निकलना देखते हुए जहर देने की भी आशंका है। इसके लिए मृतक का बिसरा सुरक्षित रखा गया है। पत्नी रुखसार और पड़ोसी समीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि इमरान का निकाह मेरठ की रहने वाली रुखसार के साथ हुआ था। निकाह के बाद दोनों के तीन बच्चे हुए। आरोपी समीर का इमरान के घर आना जाना था। इसी दौरान उसके करीब चार साल पहले रुखसार से अवैध संबंध हो गए और दोनों छिप छिपकर मिलते रहे। हालांकि इन दोनों के संबंधों की जानकारी गांव वालों के साथ इमरान को भी हो गई थी। इमरान इसका विरोध करता था, जिसके कारण आए दिन दोनों का विवाद भी होता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version