big news
भालू के हमले से बचने के लिए भागी महिला, पहाड़ी से नीचे गिरकर मौत
उत्तरकाशी में भालू का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। औंगी के बाद अब हीना गांव में भी भालू के हमले से बचने के लिए भागी महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है।
भालू के हमले से बचने के लिए भागी महिला
हीना गांव में भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया। भालू के हमले से बचने के लिए महिला भागी लेकिन इस दौरान उसकी पहाड़ी से गिरने के कारण मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। बता दें कि क्षेत्र में एक हफ्ते में भालू की हमले की ये दूसरी घटना है।
पहाड़ी से नीचे गिरकर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हीना गांव निवासी अंबिका (27) पत्नी अंकित असवाल गांव की अपनी साथियों के साथ घास लेने के लिए जंगल गई थीं। अंबिका के घास काटने के दौरान झाड़ियों में छुपे भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। भालू से बचने के लिए वो दौड़ीं लेकिन पैर फिसलने से पहाड़ी से नीचे गिर गईं। जिस से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।