Accident
प्रेमनगर घाट के पास गंगा में मिला महिला का शव , जांच में जुटी पुलिस…..
हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र स्थित प्रेमनगर घाट के पास गंगा में एक महिला का शव उतराता हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे की है, जब श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे और तभी अचानक गंगा में एक महिला का शव बहकर प्रेमनगर घाट के पास पहुंच गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत कनखल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गंगा से बाहर निकाल लिया। प्रथम दृष्टि में मृतक महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं, और इस घटना के संबंध में अन्य जांच भी की जा रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह के समय नहर में शव उतराता हुआ देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस और जल पुलिस की टीम ने शव को गंगा से बाहर निकाला। शव के मिलने से इलाके में भीड़ जमा हो गई थी, और लोग इस घटना को लेकर हैरान थे।
#HaridwarNews #GangaBodyFound #KankhalPolice #UnidentifiedWoman #HaridwarPolice #MysteryDeath #LocalNews #UttarakhandNews #PoliceInvestigation