Dehradun
उत्तराखंड में हो रहा है वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस 2024 का आयोजन , अब तक हुए 6000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन…..
देहरादून: उत्तराखंड में आयोजित होने वाली वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो-2024 में राज्य एक नया रिकॉर्ड बना सकता है। इस महाकुंभ के लिए अब तक साढ़े छह हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जो आयोजन की सफलता का इशारा दे रहे हैं। कार्यक्रम 12 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, और इस साल उत्तराखंड में इसे लेकर उत्साह साफ दिखाई दे रहा है।
पिछले वर्ष गोवा में आयोजित इस कार्यक्रम के नौवें संस्करण में 5102 डेलीगेट्स ने भाग लिया था, लेकिन इस बार रजिस्ट्रेशन की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड में डेलीगेट्स की संख्या को लेकर एक नया रिकॉर्ड बनता हुआ नजर आ रहा है। यदि रजिस्ट्रेशन की गति बनी रही, तो उत्तराखंड के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने की संभावना है।
वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस का इतिहास
वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन 2002 से हो रहा है, और इस बार मेज़बानी का मौका उत्तराखंड को मिला है। अब तक इस आयोजन में डेलीगेट्स की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन इस बार रजिस्ट्रेशन की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो राज्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
54 देशों के प्रतिनिधि उम्मीद
इस बार आयोजक 54 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद कर रहे हैं। पिछले वर्ष गोवा में 53 देशों ने भाग लिया था, जिसमें 295 विदेशी प्रतिनिधि शामिल थे। इस बार उत्तराखंड में विदेशी प्रतिनिधियों की संख्या और अधिक हो सकती है, जिससे आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिलने की संभावना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तराखंड आयुष की धरती है और इस धरती पर आयुर्वेद का यह विश्वस्तरीय आयोजन होना हमारे लिए गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि इस आयोजन से विषय विशेषज्ञों के विचार मंथन से आयुर्वेद के क्षेत्र में पूरे विश्व को जागरूक किया जाएगा।”
आयुष सचिव रविनाथ रामन का बयान
आयुष सचिव रविनाथ रामन ने भी इस आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “आयुर्वेद के इस महाकुंभ को अभूतपूर्व बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। रजिस्ट्रेशन की संख्या से साफ संकेत मिल रहे हैं कि डेलीगेट्स की भारी संख्या इस बार हमारे राज्य में हिस्सा लेने के लिए आ रही है।”
#WorldAyurvedaCongress #AyurvedaExpo2024 #Uttarakhand #Ayurveda #HealthExpo #GlobalDelegates #AyurvedicHeritage #AyushMinistry #AyurvedaInnovation #TraditionalMedicine #GlobalHealth #UttarakhandPride #InternationalEvent #AyurvedaLeadership #HealthAndWellness #AyurvedicExperts #AyurvedaConference #IndianMedicine #SustainableHealth #HolisticHealing #AyurvedaResearch