Delhi

आज से होने जा रहा WPL का धमाकेदार आगाज़ , आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच पहला मुकाबला….

Published

on

दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का तीसरा सीजन आज यानी 14 फरवरी, शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस बार भी टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें भाग लेंगी और जैसे पिछले दो सीजन में हुआ था, इस बार भी कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें 20 लीग मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मुकाबला होगा।

पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।

पिच रिपोर्ट

यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में होगा, जहां भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। हालांकि, कोटांबी स्टेडियम में अब तक महिला टी20 मुकाबला नहीं खेला गया है, यहां केवल तीन महिला वनडे मुकाबले खेले गए हैं। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 278 रनों का रहा है, और इस मैदान का उच्चतम वनडे स्कोर 358/5 रन है। इस मैदान पर खेलने वाली टीमों को तेज और अच्छे स्कोर बनाने की उम्मीद होगी, साथ ही बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना है।

लाइव स्ट्रीमिंग

गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का प्रसारण स्पोर्ट्स नेटवर्क 18 द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोनसिनेमा पर उपलब्ध होगी, जिससे दर्शक ऑनलाइन मैच देख सकेंगे।

आरसीबी बनाम गुजरात हेड टू हेड

Advertisement

अब तक गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीतकर बराबरी की है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां दोनों ही टीमों का लक्ष्य जीत की शुरुआत करना होगा।

 

 

 

#WPL2025 #RCBvsGujaratGiants #WPLOpeningMatch #WomenCricket #WPL #WomensPremierLeague #T20Cricket #RCB #GujaratGiants #LiveCricket #CricketMatch #WomenInSports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version