हल्द्वानी। डीपीएस स्कूल का लापता छात्र यथार्थ, जो पिछले तीन दिनों से घर से गायब था, शनिवार रात को दिल्ली में पुलिस को मिल गया। जांच में यह सामने आया कि यथार्थ का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि उसने घर से काफी रकम लेकर दिल्ली में एक होटल में मौज-मस्ती की थी। घरवालों से डांट खाकर गुस्साए यथार्थ ने खुद ही अपनी स्कूटी और किताबें जलाकर एक अपहरण जैसी सीन बनाई, जिससे पुलिस और परिजन तीन दिन तक परेशान रहे।
जीतपुर नेगी इलाके की महादेव एंक्लेव कॉलोनी निवासी व्यापारी योगेश मिश्र का बेटा यथार्थ कक्षा नौ का छात्र था। 20 मार्च को उसका स्कूल में अंतिम पेपर था, लेकिन वह घर लौटने के बजाय अपनी स्कूटी और किताबें जला कर लापता हो गया। अगले दिन उसकी जली स्कूटी बरेली रोड और रामपुर मार्ग के बीच जंगल में मिली। इस पर पुलिस ने एहतियातन अपहरण का केस दर्ज किया, हालांकि पुलिस को शुरू से ही शक था कि यथार्थ को पढ़ाई न करने पर उसके परिजनों ने डांटा था, जिसके चलते वह कहीं चला गया।
पुलिस ने यथार्थ के मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की, जिससे पता चला कि वह दिल्ली में था। पुलिस ने दिल्ली रोड के मोबाइल टावरों का डेटा खंगाला और यथार्थ के मोबाइल नंबर का पता लगाया। इसके बाद पुलिस को पता चला कि वह गुरुग्राम रोड स्थित विशाल होटल में ठहरा हुआ था। शनिवार रात पुलिस टीम वहां पहुंची और यथार्थ को बरामद कर लिया।
यथार्थ ने पुलिस को बताया कि वह गुस्से में आकर दिल्ली गया था और वहां होटल में आराम कर रहा था। अब पुलिस ने परिजनों को यथार्थ सौंप दिया है।
#MissingstudentYatharth #Delhihotel #Kidnappinghoax #Policeinvestigation #Familyconfusion