Dehradun

उत्तराखंड के इन जिलों में यलो अलर्ट, मौसम फिर लेगा करवट

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड के दून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिलों में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए इन चार जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि दिनभर में कई दौर की बारिश हो सकती है, साथ ही कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बिजली भी गिरने की आशंका जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन तक राज्य के अधिकतर पर्वतीय हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बौछारें भी देखने को मिल सकती हैं जिससे संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी घटनाओं की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

बुधवार को देहरादून में सुबह हल्की बारिश के बाद मौसम खुला और दोपहर तक धूप निकल आई। इस वजह से अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि तापमान में यह बढ़ोतरी ज्यादा देर टिकेगी नहीं। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार से फिर बारिश का सिलसिला शुरू होगा और अधिकतम तापमान में करीब 1.4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए गैर-जरूरी यात्रा से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों पर नज़र बनाए रखें।

 

 

 

#Uttarakhandweatheralert #HeavyrainwarninginDehradun #YellowalertinUttarakhanddistricts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version