नई दिल्ली – आप में से कई लोग दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसों में सफर करते होंगे। कई बार समय ना होने या भीड़ की वजह से DTC बस की टिकट बुक करने में दिक्कत हो जाती है, लेकिन अब नहीं होगी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब आप व्हाट्सएप से ही DTC बसों की टिकट को बुक कर सकते हैं। इससे पहले व्हाट्सएप ने टिकट के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ साझेदारी की है। आइए WhatsApp से DTC बस की टिकट को बुक करने का तरीका जानते हैं
क्यूआर कोड दिखाकर कर सकेंगे सफर
WhatsApp ने DTC के लिए क्यूआर टिकटिंग सर्विस शुरू की है। व्हाट्सएप से DTC टिकट बुक करने के लिए आपको +91-8744073223 नंबर को सेव करना होगा। इसके बाद व्हाट्सएप में जाकर Hi लिखकर भेजना होगा।
इसके बाद आपस भाषा पूछी जाएगी। भाषा चुनने के बाद टिकट बुक करें और टिकट डाउनलोड करें दो ऑप्शन मिलेंगे। यदि आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो बुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप एक दूसरी साइट पर पहुंच जाएंगे जहां से आप टिकट बुक कर सकेंगे। आप टिकट बुक करने से पहले एसी और नॉन एसी बस का भी चयन कर सकते हैं। एक बार में आप 6 टिकट बुक कर सकते हैं और यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं।