Bageshwar
बैजनाथ थाना क्षेत्र में युवक पर नाबालिक से दुष्कर्म करने का आरोप , पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
बागेश्वर : बागेश्वर जिले के बैजनाथ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक पर नाबालिक से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बैजनाथ थाना प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उसी गांव का निवासी है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।