Breakingnews
एमबीबीएस छात्रों को रैगिंग करना पड़ा भारी, 11 लाख से अधिक का भरना होगा जुर्माना।
हल्द्वानी – मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग के मामले में शामिल एमबीबीएस सेकेंड ईयर के 44 छात्रों पर सवा ग्यारह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि रैगिंग के मुख्य आरोपी पर 50 हजार जबकि अन्य 43 विद्यार्थियों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। सभी आरोपी छात्रों को एक हफ्ते के भीतर जुर्माना जमा करना होगा।

शुक्रवार रात एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्रों ने जूनियर छात्र को वीडियो कॉल के जरिये अपशब्द कहे और उसकी रैगिंग ली। इसकी जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया और आरोपी छात्रों पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार एनएमसी ने रैगिंग प्रकरण में न्यूनतम जुर्माना राशि 25 हजार रुपये तय की है। इस तरह कुल जुर्माने की रकम 11.25 लाख रुपये होती है।