देहरादून – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा सरकार के अंग्रेजों की पहचान और संकेत से जुड़े शहरों के नाम बदले जाने के सवाल पर कहा कि देश में अंग्रेजों की गुलामी का सबसे बड़ा प्रतीक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस है। आजादी के आंदोलन में आरएसएस और मुस्लिम लीग ने सबसे बड़ा नुकसान पहुंचा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी जानते हैं कि आजादी के आंदोलन को किसने अंग्रेजों के इशारे पर कमजोर किया। किसने चोट पहुंचाई। ऐसे में यदि भाजपा अंग्रेजों से जुड़ी पहचान और नाम बदलना चाहती है तो सबसे पहले खुद को बदलें कहा कि मुस्लिम लीग समाप्त हो चुकी है अब आरएसएस को समाप्त करें उन्होंने कहा कि इससे सभी संकेत खत्म हो जाएंगे।