उधम सिंह नगर/खटीमा – खटीमा कोतवाली के अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी को आंसू गैस के गोले सहित कई हथियार एक्सपायरी डेट के मिले। वहीं हथियारों को खोलने में पुलिसकर्मियों को आई काफी दिक्कतें। एसपी सिटी ने अर्ध वार्षिक निरीक्षण में मिली कमियों को दूर करने के दिए निर्देश। वहीं एक्सपायरी डेट के हथियारों की सूची बनाकर मुख्यालय भेजने को कहा। उधम सिंह नगर जिले के एसपी क्राइम मनोज कत्याल खटीमा कोतवाली के अर्ध वार्षिक निरीक्षण को पहुंचे।
इस अवसर पर एसपी क्राइम ने जहां खटीमा कोतवाली में बैरिक, मैस कोतवाली भवन तथा कोतवाली दस्तावेजों का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस अधिकारियों से कोतवाली में दर्ज मुकदमा संबंधित आवश्यक जानकारी भी ली। इसके साथ ही कोतवाली के हथियारों के रखरखाव व दंगा नियंत्रण संबंधित हथियार व उपकरणों के संबंध में कोतवाली में तैनात सिपाहियो को कितनी जानकारी है इसकी भी जानकारी ली। एसपी कत्याल ने कोतवाली के सिपाहियों व समस्त एसआई से हथियारों के रखरखाव उन्हे चलाने व उनके बारे में तकनीकी ज्ञान को भी मौके पर परख आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं हथियारों के निरीक्षण के दौरान आंसू गैस के गोलों सहित कई हथियार एक्सपायरी डेट के निकले।
वहीं एसपी क्राइम उधम सिंह नगर मनोज कत्याल ने कहा कि वह खटीमा कोतवाली के अर्धवार्षिक निरीक्षण में आज खटीमा पहुंचे थे जहां उन्होंने खटीमा कोतवाली के भवन, बैरिक सहित तमाम कोतवाली दस्तावेजों का निरीक्षण किया है।
साथ ही समय-समय पर कोतवाली स्टाफ से हथियारों के प्रशिक्षण व जानकारी को अपडेट रखने के निर्देश दिए है। इसके अलावा एसपी के द्वारा कोतवाली में अधिनस्थ अधिकारियों को निरीक्षण में मिली कमियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।