सेलाकुई\देहरादून– चोरों ने मंदिर के दानपात्र को तोड़कर उड़ाई लाखों की नगदी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पूरा मामला। सेलाकुई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में दानपात्र तोड़कर चोर लाखो रुपये की नकदी चोरी की वारदात सामने आई है । घटना को अंजाम देते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । घटना को लेकर मंदिर समिति हुई मायूस। मंदिर कमेटी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
बता दे कि सेलाकुई थाना क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस को चकमा देख अपराधिक लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे चोर दीवार फांद कर मंदिर में घुस गया। बताया जा रहा है कि मंदिर का मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर प्रवेश हुआ और चोर ने परिसर में रखे हुए वह दानपात्र तोड़ दिया जिसमे रखे लाखो रुपए की नगदी प्लास्टिक के बोरे में भरकर ले गया। घटना को अंजाम देते हुए चोर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।