ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस महानिदेशक ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

Published

on

देहरादून – देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

अशोक कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी दूरदर्शिता और कड़े निर्णयों से ही देश की एकता और अखण्डता सम्भव हुई है। पुलिस और हमारे केंद्रीय सशस्त्र बलों का देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम समस्त वर्दीधारी इस देश को मजबूत बनाएंगे और प्रधानमंत्री के स्वप्न एक भारत श्रेष्ठ भारत को पूरे करने में जी जान लगा देंगे।

इस अवसर पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018-20 के उत्कृष्ट अन्वेषण के लिये केन्द्रीय गृह मंत्री के पदक हेतु उत्तराखंड पुलिस के विपिन चन्द्र पन्त, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद चम्पावत (वर्ष 2018), जहांगीर अली, उपनिरीक्षक, जनपद हरिद्वार (वर्ष 2019), कमलेश कुमार भट्ट, उपनिरीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर (वर्ष 2020) को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा पदकों से अलंकृत किया।

साथ ही उत्कृष्ट विवेचना के लिए महिला उपनिरीक्षक, राखी रावत, जनपद हरिद्वार एवं विवेचना में उत्कृष्ट अनावरण के लिए निरीक्षक, विनोद गुसांई, जनपद पौड़ी गढ़वाल को दस-दस हजार रूपए के नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version