देहरादून/डोईवाला – बुल्लावाला गांव में जल निगम की लापरवाही की वजह से लगातार पेयजल की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर ग्रामीण कई बार इस समस्या की गुहार जल निगम से लगा चुके हैं। समस्या का समाधान न होता देख आज ग्रामीणों ने ट्यूबवेल पर तालाबंदी कर जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि जब से बुल्लावाला गांव की पेय जल की जिम्मेदारी जल संस्थान से जल निगम के पास गई है, तभी से गांव में पानी की बार बार समस्या बनी हुई है। जल निगम के अधिकारी चैन की नींद सोए हैं, जिन्हे ग्रामीणों की यह समस्या नहीं दिखाई देती।
साथ ही जल निगम के अधिकारियों पर बरसते हुवे कहा कि अधिकारी समस्या सुनने को तैयार नही है, और न ही फोन उठाने को तैयार है। साथ ही कहा कि वर्तमान में पाईप लाईने बिछाए जाने का कार्य चल रहा है, जिसकी खुदाई जेसीबी से की जा रही है। और सड़कों को बीचों बीच खोदा जा रहा है, जबकि सड़क के किनारे खुदाई कर पाईप लाईन बिछाई जानी चाहिए, और जल निगम के अधिकारी देखने तक को तैयार नही है, और इन सभी समस्याओं को लेकर ट्यूबवेल पर तालाबंदी कर ग्रामीणों ने अपना आक्रोश जताया है।
इस मामले को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने कहा कि जल निगम के हर घर जल हर घर नल के सपने को जल निगम के पलीता लगाने में जुटे हैं। क्योंकि जहां पहले से ही 3 व 4 इंच लाइन है, पर अब वहां डेढ़ इंच लाइन बिछाई जा रही है। जबकि जल निगम इस योजना को बीस साल की योजना बताकर अपनी पीठ थपथपा रहा है, और बीस साल तक क्षेत्र में पानी की समस्या न होने की बात कर रहा है।