पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ जिले के धारचूला एलधारा से मल्ली बाजार में हुए भूस्खलन से नुकसान का आंकड़ा बढ़ रहा है। मौसम के सही होने से साथ राहत बचाव कार्य हुआ तेज हुआ।
पूर्व में 6 परिवारों के 3 भवन जमीदोंज हो चुके है। अब तक भूस्खलन से 6 मकान जमींदोज 9 दुकानों को नुकसान हुआ है मौसम के साथ देने के बाद सेना एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, प्रशासन ने आज सुबह मल्ली बाजार में राहत बचाव का कार्य तेज कर दिया।भूस्खलन से प्रभावित वर्मा परिवार ने गहने वह जरूरी कागजात ढूढने में सफलता पाई। साथ ही नुकसान का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले तीन दिनों से सेना की कुमाऊँ स्काउट के कमानधिकारी कर्नल अजयपाल के नेतृत्व में 50 से ज्यादा जवान और एक एम्बुलेंस, एनडीआरएफ की 15 बटालियन के 19 जवान,एसडीआरएफ के 5 जवान और प्रशासन की टीम लगातार राहत कार्य मे जुटी है।
और उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार भी आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर राहत देने में लगे है।
एलधारा में लटके बोल्डर की खतरे को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने मल्ली बाजार,खड़ी गली,और एलधारा में बेरियर लगाकर यातायात को बंद कर रखा है।