Breakingnews

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिचड़ी मेले पर आज जारी करेंगे विशेष डाक कवर…..

Published

on

यूपी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखनाथ मंदिर से खिचड़ी मेले का विशेष आवरण (डाक टिकट) जारी करेंगे। डाक विभाग की तरफ से गोरखनाथ मंदिर में ही कैंप लगाकर इसका प्रबंध किया गया है। इसके बाद पोस्ट मास्टर जनरल मंदिर में ही डाकघर के विशेष कैंप का उद्घाटन करेंगे। कैंप 10 दिनों तक मंदिर में ही लगा रहेगा। प्रवर डाक अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि सीएम गोरखनाथ मंदिर में विशेष डाक कवर जारी करेंगे। गोरखनाथ खिचड़ी मेले का इस बार विशेष आवरण टिकट जारी किया जाएगा। यह पहला मौका है जब डाक विभाग इस तरह से अंचल की सांस्कृतिक धरोहरों और परंपराओं को सहेजने की पहल कर रहा है। डाक विभाग ने इसके लिए पांच हजार प्रतियां छपवा ली हैं। सीएम के जारी करने के बाद इन्हीं प्रतियों को वहां वितरित किया जाएगा। इस टिकट पर खिचड़ी मेले की महत्ता का वर्णन होगा। डाक विभाग के विशेष कैंप का भी आयोजन होगा। इसमें डाक विभाग के तहत मिलने वाली सभी सेवाएं दस दिनों तक गोरखनाथ मंदिर में ही मिल सकेंगी। कैंप से ही डाक विभाग की कॉमन सर्विस सेंटर की सभी सेवाएं भी दी जाएंगी। इसके तहत मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, फास्टैग, बिजली, पानी, टेलीफोन, गैस का भुगतान मंदिर परिसर से ही करा सकेंगे। बाहर से घूमने आने वालों के लिए बस, ट्रेन और हवाई जहाज की टिकट बुकिंग भी गोरखनाथ मंदिर में डाक विभाग के कैंप से हो सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version