देहरादून/डोईवाला – उत्तराखंड में 19 और 20 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश ने किस कदर तबाही मचाई उस का मंजर साफ देखा जा सकता है।
इस बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्र सिला चौकी, गढूल, सन गांव के ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से सिला चौकी मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, साथ ही क्षेत्र में बिजली पानी के साथ सड़क मार्ग को भी भारी नुकसान हुआ है। 5 गांव को जोड़ने वाली पुलिया मूसलाधार बारिश के कारण बहने के कगार पर है। वहीं क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने आज क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला ने क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण कर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की।
जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित बीडीसी सदस्य नरदेव पुंडीर के साथ तमाम जनप्रतिनिधियों ने विधायक से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और क्षेत्रीय विधायक से क्षेत्र में बिजली पानी के साथ सड़क मार्ग को सुधारने की मांग की, साथ ही टूटी पुलिया का जल्द निर्माण करवाने की मांग करी।
वहीं विधायक बृज भूषण गैरोला ने आश्वस्त किया कि हम लोग हमारे शासन और प्रशासन के लोग सभी लोग लगातार उसी दिन से क्षेत्र में लगे हुए हैं जैसे ही पानी कम होता है इस पुलिया का निर्माण करा दिया जाएगा। हमारी पहली प्राथमिकता यही थी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना।