Breakingnews
अग्निपथ योजना के विरोध में धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता।
हल्द्वानी – केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की भर्ती किए जाने के विरोध में आज कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह के तहत हल्द्वानी के बुध पार्क में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हुए विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अग्निपथ योजना भारत की सुरक्षा के साथ जहां खिलवाड़ है तो वहीं युवाओं के साथ बड़ा धोखा है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आखिर 4 साल अग्निवीर बनने के बाद युवा बेरोजगारी की कगार पर आकर खड़ा हो जाएगा और भाजपा के नेता उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने की बात कहकर पहले ही उनका अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने तत्काल केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है।