नैनीताल/लालकुआं – उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर आइटीबीपी परिसर के निकट क्षेत्रीय विधायक, वन विभाग, आईटीबीपी सहित समाजसेवी संस्थाओं ने वृक्षारोपण करते हुए हरियाली का सन्देश दिया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि जीवन मे शुद्ध वातावरण के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाये जाये जिससे कि हरेला पर्व पर हरियाली का संदेश जाये।
वही इस दौरान मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ पी के पात्रों ने आईटीबीपी अधिकारियों और तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ के साथ फलदार व छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें गो ग्रीन गो क्लीन संस्था सहित कई संस्थाओं ने अपना सहयोग देते हुए हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाया।