Breakingnews

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड का संगठन विस्तार, वरिष्ठ नेताओं को पदों से किया सम्मानित।

Published

on

देहरादून- आम आदमी पार्टी ने आज कई लोगों को संगठन में नई ज़िम्मेदारी दी। अपने संगठन में विस्तार करते हुए आज कुछ वरिष्ठ नेताओं को पदों से सम्मानित करते हुए उन्हें पद बांटे।

आप प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया जी से विचार विमर्श करने के बाद ,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कुछ अहम जिम्मेदारियां प्रदेश में बांटी गए हैं।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर आर पी रतूड़ी को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी निकाय संगठन, श्री हेम आर्य प्रदेश संगठन सचिव एवम सह प्रभारी जिला नैनीताल, श्री अनूप चौहान प्रदेश संगठन सचिव एवम सह प्रभारी जिला चमोली, कुमारी पुष्पा रावत प्रदेश सचिव एवम प्रभारी विधानसभा नरेंद्रनगर, श्री चंद्र प्रकाश पुनेडा प्रदेश सचिव एवम प्रभारी विधानसभा पिथौरागढ़, श्री दिनेश सेमवाल प्रदेश सचिव एवम प्रभारी विधानसभा गंगोत्री, श्री समीर रतूड़ी प्रदेश सचिव एवम प्रभारी विधानसभा देवप्रयाग, श्री राजेंद्र प्रसाद जजेड़ी प्रदेश सचिव एवम प्रभारी विधानसभा कोटद्वार ।

उन्होने सभी लोगों को इन पदों की बधाई देते हुए कामना की, कि सभी लोग पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते हुए पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाने का कार्य करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version