Breakingnews
ऋषिकेश- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर अचानक पहाड़ी से गिरा मलबा, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे आवाजाही।
चमोली- ऋषिकेश- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे कर्णप्रयाग- गौचर के मध्य चटवापीपल के पास पहाड़ी से अचानक मलबा आ गया। ऐसे में आवागमन करने वाले लोगों की कुछ देर तक सांसे अटक गई। गनीमत रही इस दौरान वहां से कोई गुजर नही रहा था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

वही कर्णप्रयाग नेनीसेण मोटर मार्ग भी राजकीय इंटर कॉलेज कनखुल मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से लोग जान जोखिम में रखकर आवाजाही कर रहे है। पहाड़ो में बरसात के मौसम में आये दिन पहाड़ दरक रहे है