पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग, डीडीहाट में कल रात्रि को जमकर बादल गरजे लोगों में काफी डर का भय बना गया, कई हिस्सों में बादल के गरजने से विद्युत लाइट गुल हो गई। क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।
वही मुनस्यारी क्षेत्र में भी जमकर बारिश होने से मल्ला जोहार क्षेत्र के बिल्जू में एक बल्ली के सहारे ग्रामीण आवाजाही करने को मजबूर हैं। ऐसे में छोटी सी चूक किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती है।