uttarakhand weather
बदल गया मौसम, बारिश, बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट जारी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड के प्रकोप से लोग परेशान है। इसी बीच आज प्रदेशल में मौसम ने करवट ली है और पहाड़ों पर कुछ स्थानों पर बारिश हुई है।
Table of Contents
बदल गया उत्तराखंड का मौसम (Uttarakhand Weather Update)
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है। जहां एक ओर पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों को धुंध की गहरी चादर ने अपनी आगोश में ले लिया है। देहरादून में आज सुबह से ही धुंध का कहर देखने को मिला। दिनभर लोगों को सूर्य के दर्शन नहीं हुए। जिस से ठंड में इजाफा हो गया है।
बारिश और बर्फबारी के साथ ही कोहरे का अलर्ट जारी
आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने के आसार हैं। जहां एक ओर पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। तो वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम
बात करें आने वाले दिनों में वेदर अपटेड (Uttarakhand Weather Update) की तो मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक 21 दिसंंबर 2025 को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है।
बता दें कि 3500 मीटर और उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 22 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं 23 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। हालांकि मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहेगा।