Breakingnews
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उदयपुर हत्या कांड को लेकर भाजपा पर लगाया आरोप।
देहरादून – उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्या कांड को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उदयपुर की घटना और कश्मीर में पकड़े गए आतंकवादी दोनों घटनाओं के दोषियों के बीजेपी से संपर्क है। करन माहरा ने कहा कि उदयपुर कांड और कश्मीर में पकड़ा गया आतंकी दोनों भाजपा के पदाधिकारी है।
उन्होने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में एक राजनीतिक दल अपने चुनावी फायदे के लिए देश में साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये बात उजागर हुई है कि उदयपुर की घटना, वहां हाल ही में चुनाव होना और हत्यारा बीजेपी की एक शाखा का पदाधिकारी है, उसके बीजेपी के बड़े नेताओं से संपर्क है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें किसी राजनीतिक दल के फायदे के लिये आपस में नहीं लड़ना चाहिए। करन माहरा ने आगे कहा कि कश्मीर में पकड़ा गया आतंकवादी बीजेपी आईटी सेल का अध्यक्ष पकड़ा गया है। करन माहरा ने कहा कि किसी पार्टी के चुनावी फायदे के लिए अगर देश को खतरा है तो ये हम सब देशवासियों की चिंता का विषय होना चाहिए। वहीं माहरा ने केंद्र सरकार से ये मांग भी की कि उदयपुर हत्या कांड और कश्मीर के आतंकी कनेक्शन की जांच किसी हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाए।