Rajasthan
कारगिल विजय दिवस के मौके पर सैनिकों का सम्मान, शहीद मंगल पाण्डेय के प्रपौत्र ने की शिरकत।
लालकुआँ\नैनीताल – कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्वयं सुरक्षा अभियान संस्था के द्वारा सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया
गया जिसमें 1857 में स्वतंत्रता संग्राम में पहली गोली चलाने वाले शहीद मंगल पाण्डेय के प्रपौत्र रघुनाथ पाण्डेय सहित वीर सैनिकों के परिजनो ने शिरकत की। इस दौरान पूर्व सैनिकों को गोविन्द बल्लभ पन्त यूनिवर्सिटी के कुलपति सहित जिलाधिकारी ने दर्जनों पूर्व सैनिको और उनके परिजनों को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया वही एडीएम द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन भी किया गया, इस अवसर पर कई अन्य संस्थाओं के संचालकों को भी मंच पर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में लोक कला रत्न से सम्मानित निष्ठा अग्रवाल ने राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए सबको आश्चर्यचकित कर दिया उन्होंने एक गिलास के सहारे 9 घड़े सिर पर रखकर लोक नृत्य किया इसके साथ ही उन्होंने दो खड़ी तलवार पर खड़े होकर लोक नृत्य से समा बांध दिया यही नही उन्होंने दो शीशे के गिलास पर खड़े होकर चलते हुए गिलास के सहारे 9 घड़ो के साथ अपनी प्रस्तुति दी।