Breakingnews

जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147 वीं जयंती पर अधिकारीयों को राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ।

Published

on

उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147 वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर में मनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कलेक्ट्रेट पसिर में अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

उन्होने कहा कि यह शपथ देश की एकता की भावनाओं को जाग्रत करती है। हमें सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता, एकता को बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों को निष्ठपूर्ण निभाएं। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनपद वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत शुभ है, आज के दिन सन् 1875 मे सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्म हुआ था। उन्होने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिस कारण उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि जो भी दायित्व हम सब को मिले है उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से हमको करना चाहिए यही राष्ट्र निर्माण में यह हम सबका बहुत बड़ा योगदान होगा।

उन्होने कहा कि हम सबको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हमको कभी ऐसा कोई का काम नही करना चाहिए जिससे देश की एकता व अखंडता पर किसी भी प्रकार का आघात हो। उन्होने कहा कि किताबों का अध्ययन करें देश व देश के प्रति समर्पित महापुरुषों की जीवनी का अध्ययन करें और उनके विचारों को आत्मसात करें।

1 Comment

  1. ecommerce

    March 22, 2024 at 6:06 am

    Wow, incredible blog structure! How lengthy have you been running a blog for?
    you made blogging look easy. The whole glance of your site is wonderful,
    as neatly as the content! You can see similar here <a href="[Link deleted]online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version