Breakingnews

देखिए वीडियो: कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 पर कौन से नाले ने बढ़ा दी है यात्रियों की मुसीबत। 

Published

on

रामनगर\नैनीताल- देर रात से हो रही बारिश ने एक बार फिर कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 पर स्थित गढ़ी नाले में बाढ़ आ गई।

इससे रामनगर से पहले नाले के दोनों ओर का यातायात रुक गया. पहाड़ की लाइफलाइन एनएच 309, धनगढ़ी नाले ने फिर यात्रियों की रफ्तार को रोक दिया. बता दें कि एनएच 309 पर बरसाती नाला धनगड़ी उफान पर है।

मोहान से लेकर सुंदरखाल तक फंसे पर्वतीय मार्गों पर आवागमन करने वाले लोग बारिश होने की वजह से जाम में फंसे हैं लोगों का आरोप है कि अब जल स्तर कम होने के बावजूद एनएच और स्थानीय प्रशासन द्वारा जेसीबी से मार्ग दुरुस्त करने में लापरवाही की जा रही है इसे लेकर भाजपा नेता गणेश रावत ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीएम धीरज गल से शिकायत की है. आये दिन बारिश होने पर यहां पानी आने के कारण मार्ग बाधित हो जाता है. कार्यदायी संस्था द्वारा भी वैकल्पिक मार्ग को सही से नहीं बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version