Breakingnews
बर्फीली गुफा में दिखे नीलेश्वर महादेव
उत्तरकाशी की नीलापानी घाटी में SDRF टीम को बर्फ से बनी लगभग दस फीट ऊंची शिवलिंग जैसी दिव्य आकृति के दर्शन हुए। इसे ‘नीलेश्वर महादेव’ नाम दिया गया है। गुफा में मिले इस शिव स्वरूप के साथ आसपास पांडवकालीन साक्ष्य और एक पवित्र पर्वती कुंड भी मौजूद है। क्या यह नया अध्यात्मिक तीर्थ बन सकता है?