अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाताधारक हैं, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। एसबीआई ने डेबिट कार्ड के जरिए बिना रुकावट के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन का लाभ लेने के लिए खाताधारकों को जरूरी निर्देश दिया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने खाताधारकों को कहा है कि वे अपना पैन नंबर अपडेट कर लें। बैंक ने कहा है कि ग्राहक डेबिट कार्ड के जरिए बिना रुकावट के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन जारी रखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसे अपडेट कर सकते हैं। पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर सरकार ने कुछ बदलाव किए थे।