देहरादून – देहरादून के केदारपुर शिवम विहार स्थित मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल में जन्माष्टमी त्योहार को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें नन्हे मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल की भूमिका में नजर आए, कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई बनी राधा।
बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकों ने भी खूब उत्साह बढ़ाया।
इसमें नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की भूमिका में नजर आए।
राधा कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।