Breakingnews

यहाँ तीन सराफा व्यापारियों से फोन कर लॉरेंस बिश्नोई पर मांगी गई करोड़ों रंगदारी।

Published

on

उधम सिंह नगर/काशीपुर – आतंकी बंबीहा गिरहों के बाद अब काशीपुर के लॉरेंस बिश्नोई ने भी दस्तक दे दी है। मंगलवार को यहां के तीन सराफा व्यापारियों को फोन कर लारेन्स के नाम पर रंगदारी मांगी गई। पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों कारोबारियों को सुरक्षा मुहैया कराते हुए जांच शुरू कर दी है। मंगलवार शाम करीब चार से पांच बजे के बीच आनंद ज्वेलर्स के स्वामी विवेक वर्मा के मोबाइल पर फोन कर धमकी देते हुए कहा गया कि लॉरेंस बिश्नोई का आदमी हूं शाम तक तीस लाख रुपए का इंतजाम कर दो नहीं तो गोली खाने को तैयार रहो। इसके बाद गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरुषोत्तम वर्मा को भी उसी नंबर से फोन करने वाले ने अपना नाम गोल्डी बरार बताया और पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद तीसरी कॉल अशोक ज्वेलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी उसी नंबर से आई उन्हें कहा गया कि मोगा जेल से बोल रहा हूं पचास लाख रुपए तैयार रखो।

उधर एसपी सिटी चंद्र मोहन सिंह का कहना है कि तीनों सर्राफा व्यापारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एक ही नंबर से तीनों को फोन आया है ऐसे में पुलिस बारीकी से मामले पर नजर बनाए हुए हैं। कारोबारियों के साथ ही उनके सज्जनों को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version