Breakingnews

विकासखंड में स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने को लेकर बैठक हुई आयोजित।

Published

on

चमोली – देवाल विकासखण्ड के ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विकासखण्ड के बाजार क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई।

बैठक में विकासखण्ड के अधिकारी, राजस्व विभाग, बैंककर्मी समेत स्थानीय व्यापारियों, मकान मालिकों, किरायेदारों ने भी शिरकत की।

बैठक में देवाल बाजार में फैल रही गंदगी, सड़क के दोनों ओर कूड़ा करकट न डाले जाने और देवाल में शहरी निकायों की तर्ज पर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने पर चर्चा हुई।

देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने बैठक में कहा कि क्षेत्र पंचायत निधि से उनके द्वारा कूड़ा वाहन क्रय किया जाएगा और बाजार क्षेत्र से दूर एक कूड़ा निस्तारण केंद्र भी बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कूड़ा वाहन के संचालन के लिए स्थानीय व्यापारियों, किरायेदारों और मकानमालिको से न्यूनतम निर्धारित शुल्क लिया जाएगा और स्वच्छता को लेकर चलाई जा रही पहल के पटरी पर आने के बाद सार्वजनिक जगहों, सड़क किनारे कूड़ा करकट बिखेरने वालो पर भी जुर्माना लगाया जाएगा ताकि देवाल विकासखण्ड को भी शहरी निकायों की तर्ज पर स्वच्छ रखा जा सके।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version