Breakingnews

स्मैक लूटने पर नशेड़ियों और स्मैक तस्करों के बीच हुआ पथराव, वीडियो वायरल।

Published

on

नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी में डीआईजी कार्यालय के पीछे नशेड़ियों और स्मैक तस्करों में जंग, स्मैक लूटने पर किया पथराव, वीडियो वायरल शहर में नशेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नशेड़ियों और स्मैक बेच रहे तस्करों की आपस अदावत के कारण शहर में दहशत फैल गई है। डीआइजी कैंप कार्यालय के पीछे एक काॅलोनी से नशेड़ी तस्करों से स्मैक लूटकर फरार हो गए। इस पर तस्करों ने नशेड़ियों के पीछे कुत्ते दौड़ा दिए और पथराव कर दिया। घटना का वीडियो इंटरनेट वीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना हल्द्वानी के वार्ड 11 आनंदबाग बद्रीपुरा तल्ला गोरखपुर की है। इसी वार्ड के पार्षद व नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने वीडियो अपने वार्ड के होने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि वीडियो पांच दिन पुराना है। मोहल्ले में रहने वाला एक युवक लंबे समय से स्मैक बेचने का काम कर रहा है। इसकी शिकायत वह काफी समय पहले पुलिस से कर चुके हैं। इसके बावजूद स्मैक का काम बदस्तूर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version