big news
खटीमा में सुजिया नाले के किनारे पड़ा मिला प्रतिष्ठित व्यापारी का शव, कनपटी पर लगी थी गोली
Khatima News: सुजिया नाले के किनारे प्रतिष्ठित व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप
Khatima News : ऊधम सिंह नगर के खटीमा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी का शव सुजिया नाले के किनारे मिलने से सनसनी मच गई। व्यापारी के कनपटी पर गोली लगी हुई थी।
Table of Contents
सुजिया नाले के किनारे पड़ा मिला प्रतिष्ठित व्यापारी का शव
उधम सिंह नगर के सीमांत Khatima इलाके में प्रतिष्ठित व्यवसायी और प्रॉपर्टी डीलर का शव सुजिया नाले के किनारे पड़ा हुआ मिला। जिसकी कनपटी पर गोली लगी हुई थी। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जशोधर भट्ट ने आत्महत्या की है। Khatima के पहनियां टोल प्लाजा से चकरपुर बाईपास की तरफ पांच सौ मीटर आगे सुनसान क्षेत्र में उनका शव बरामद हुआ है।
लाइसेंसी पिस्टल और एक नोट भी बरामद
पुलिस को मौके से लाइसेंसी पिस्टल और एक नोट भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि नोट में अपनी मर्जी से मौत को गले लगाने की बात कही गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
व्यापारी की मौत की सूचना के बाद घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया। क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी और नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र भी मौके पर पहुंचे। उनके अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने जशोधर भट्ट की मौत पर दुख व्यक्त किया है।