Breakingnews
हरेला पर्व पर पिथौरागढ़ जनपद में तीन लाख पौधों का किया रोपण।
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले हरेला पर्व में जनपद भर में धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान डीएम आशीष चौहान के निर्देशों पर जनपद भर में 3 लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गया। डीएम आशीष चौहान द्वारा फलदार सहित अन्य प्रजाति के पौधारोपण किया गया।
वही पिथौरागढ़ जिले में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला त्यौहार पर बहने हरेला भाई को चढ़ाने ससुराल से मायके पहुंचते हैं, भाई को हरेला चढ़ाकर लंबे आयू की कामना करते हैं व् घरों में बढ़-चढ़कर पकवान बनाया जाता है।
इस दिन भाई अपना बहनों का इंतजार करता है और बहनों को आज के दिन उपहार दिया जाता है, हरेला के दिन से पहाड़ों में त्योहार शुरू हो जाता है।