Breakingnews
उत्तराखंड में नए साल में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, एक साल में 12 हजार पदों पर होगी भर्ती
देहरादून : उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में सरकारी नौकरी की बंपर वैकेंसी आने वाली है। सरकारी नौकरी पाने का युवाओं का ये इंतजार कुछ ही समय में खत्म होने वाला है। उत्तराखंड में अगले साल विभिन्न विभागों में 12 हजार पदों पर भर्ती होगी।
उत्तराखंड में अगले साल होगी 12 हजार पदों पर भर्ती
नए साल के साथ ही युवाओं का सरकारी नौकरी पाने का सपना भी पूरा होता नजर आ रहा है। उत्तराखंड में अगले साल 12 हजार पदों पर भर्ती होने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी है। बता दें कि गुरूवार को मुख्य सेवक सदन में राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित 178 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अगले एक साल के भीतर ही विभिन्न विभागों में 12 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।

भर्तियों का कैलेंडर जल्द ही होगा जारी
सीएम धामी ने बताया कि भर्तियों के लिए कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में बीते साढ़े चार सालों में साढ़े 26 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी सेवा में अवसर दिए गए हैं। जो राज्य गठन के बाद पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है।