Cricket

आईपीएल 2025 नीलामी में 15 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली कोई खरीदार, पूरी दुनिया हुई हैरान…..

Published

on

नई दिल्ली: सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार और सोमवार को आयोजित आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 10 टीमों ने मिलकर कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए और 182 खिलाड़ी खरीदे। हालांकि, इस नीलामी में कुल 577 खिलाड़ियों के नाम फाइनल थे, लेकिन कई बड़े और स्टार खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

आईपीएल 2025 में नीलामी के दौरान 15 स्टार खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। आइए जानते हैं उन बड़े खिलाड़ियों के बारे में जिनको इस बार नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला:

आईपीएल 2025 नीलामी में नहीं बिकने वाले बड़े खिलाड़ी:

  • केन विलियमसन – बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
  • स्टीव स्मिथ – बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
  • जॉनी बेयरस्टो – बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
  • डेरिल मिचेल – बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
  • पृथ्वी शॉ – बेस प्राइस: 75 लाख रुपये
  • सरफराज खान – बेस प्राइस: 75 लाख रुपये
  • शाई होप – बेस प्राइस: 1.25 करोड़ रुपये
  • केशव महाराज – बेस प्राइस: 75 लाख रुपये
  • मुस्ताफिजुर रहमान – बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
  • नवदीप सैनी – बेस प्राइस: 75 लाख रुपये
  • डेविड वॉर्नर – बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
  • मयंक अग्रवाल – बेस प्राइस: 1 करोड़ रुपये
  • शार्दुल ठाकुर – बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
  • जूनियर एबी – बेस प्राइस: 75 लाख रुपये
  • शिवम मावी – बेस प्राइस: 75 लाख रुपये

आईपीएल 2025 नीलामी में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी

ऋषभ पंत इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में लिया। वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इन तीनों खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।

आईपीएल 2025 नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम इस नीलामी में आते ही सभी को हैरान कर दिया। कई टीमों ने इस युवा खिलाड़ी में दिलचस्पी दिखाई। अंत में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। इस तरह वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने और आईपीएल के सबसे कम उम्र के करोड़पति भी बने।

 

 

#IPL2025 #IPLAuction #UnsoldPlayers #IPL #RishabhPant #IPLStars #IPLPlayersList #SteveSmith #IPL2025Auction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version