Breakingnews

17 साल की किशोरी की हत्या मामले में पिता व भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Published

on

हरिद्वार/लक्सर – लक्सर क्षेत्र में प्रेम संबंध की वजह से 17 साल की किशोरी की हत्या करने वाले उसके पिता व भाई पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। प्रेमी की तहरीर पर जांच कर पुलिस ने गंगा नदी से किशोरी का शव बरामद कर चुकी है। जबकि दोनों आरोपी फरार हैं। लक्सर कोतवाली पुलिस की दो टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया है।

आपको बता दे इसी 9 अगस्त को लक्सर की भिक्कमपुर चौकी के गांव निवासी मोनू पुत्र कर्म सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव की एक 17 वर्षीय किशोरी से उसके प्रेम संबंध हैं। उसके बालिग होने पर दोनों की शादी होनी थी। बताया कि कुछ दिन पहले किशोरी के परिजनों को उनके प्रेम संबंध का पता चल गया था। इस पर उसके बाप व भाई ने किशोरी से मारपीट की थी। बताया कि इसके बाद से किशोरी गांव में नहीं है। मोनू ने किशोरी के साथ अनहोनी की संभावना जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।

पुलिस पहले गुमशुदगी और फिर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि दस पंद्रह दिन पहले किशोरी के पिता व भाई रात के समय सिर पर प्लास्टिक का भारी बोरा रखकर गंगा नदी की तरफ गए थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए बाप बेटे को तलब किया पर वे घर से भाग गए। इस पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम बुलाकर गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। तो उन्हें प्लास्टिक का बोरा मिल गया। खोलने पर उसमें से किशोरी का शव बरामद हो गया।

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उसके ताऊ को सौंपा गया है। बताया कि अपहरण का मुकदमा हत्या में तरमीम कर दिया है। पुलिस की दो टीम हत्या के आरोपी मदन पुत्र किशन व उसके बेटे रवि की गिरफ्तारी में लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version