Chamoli

बद्रीनाथ धाम में ठहर सकते है एक दिन में 20,000 श्रद्धालु, जानिए कितने है होटल,धर्मशाला।

Published

on

बद्रीनाथ धाम – बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को ठहरने की पर्याप्त जगह मिल जाती है। यहां एक दिन में लगभग 20,000 श्रद्धालु ठहर सकते हैं। यहां होमस्टे नहीं हैं, लेकिन 180 छोटे-बड़े होटल और 28 धर्मशालाएं हैं। बदरीनाथ धाम में वातानुकूलित होटल भी हैं जिनका एक दिन का किराया 38,000 रुपये है, जबकि अन्य होटलों में 1000 से लेकर 5000 तक किराये पर कमरा मिल जाता है। वहीं धर्मशालाओं में 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का कमरा मिल जाता है।

धाम में बीकेटीसी के दो धर्मशालाएं भी थीं। इन धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं के निशुल्क ठहरने की व्यवस्था थी, लेकिन इन धर्मशालाओं को मास्टर प्लान के तहत ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं ज्योतिर्मठ की धर्मशालाओं में साधु-संतों व निर्धन श्रद्धालुओं को निशुल्क ठहरने की व्यवस्था मिल जाती है।

धाम में गढ़वाल मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस भी है। इसमें 560 लोग ठहर सकते हैं। यहां 4500 से लेकर 5800 रुपये किराये पर कमरे मिल जाते हैं। इसमें खाने की सुविधा भी दी जाती है, जबकि 500 बेड की डोरमेटरी भी है, यहां 700 रुपये प्रति बेड (डिनर सहित) की सुविधा है। जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक रावत ने बताया कि यात्रा पड़ाव जोशीमठ, पीपलकोटी, कर्णप्रयाग, गौचर, गोपेश्वर में भी निगम के गेस्ट हाउस स्थित हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version