Udham Singh Nagar
38वें नेशनल गेम्स : वॉलीबॉल में उत्तराखंड को लगा झटका , पुरुष और महिला टीम को पंजाब से मिरी हार…
उधम सिंह नगर : 38वें राष्ट्रीय खेलों के तीसरे दिन उधम सिंह नगर के मनोज सरकार स्टेडियम में विभिन्न खेलों के मुकाबले चल रहे हैं। तो वही आज वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड वॉलीबॉल की महिला और पुरुष टीमों को हार का सामना करना पड़ा , वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की दोनों टीमें पंजाब के खिलाफ खेलीं, लेकिन दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा। महिला और पुरुष दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन अंततः पंजाब की टीम ने बाजी मार ली। पुरुष टीम का मुकाबला पांच सेट तक चला, जिसमें पहले सेट में उत्तराखंड ने 25-21 से जीत हासिल की, लेकिन उसके बाद पंजाब की टीम ने 21-25, 23-25 और 23-25 के स्कोर से बढ़त बनाई। अंतिम सेट में पंजाब ने 15-17 से जीत दर्ज कर मैच जीत लिया। महिला वॉलीबॉल में भी उत्तराखंड की टीम को पंजाब से हार मिली, हालांकि मुकाबला काफी रोमांचक था।इसके अलावा, दूसरे मुकाबले में सर्विसेज ने केरल को हराया। सर्विसेज की टीम ने 25-18, 25-22, 16-25 और 25-23 के स्कोर से केरल को हराकर मैच जीत लिया।