Dehradun
लैंडस्लाइड से फंसीं 45 गाड़ियां, कालसी पुलिस और SDRF ने किया रेस्क्यू
देहरादून : थाना कालसी क्षेत्र के अंतर्गत आज बड़ा हादसा टल गया जब इच्छाड़ी डैम से लालढांग के बीच अचानक भूस्खलन हो गया और करीब 40-45 वाहन रास्ते में फंस गए। लगातार हो रही भारी बारिश से स्थिति और गंभीर हो गई थी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालसी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और आपदा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से SDRF टीम को सूचना दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर जेसीबी मशीनें मंगवाई गईं और मलबा हटाकर वाहनों को सुरक्षित मार्ग से बाहर निकाला गया।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या मालहानि नहीं हुई।
वर्तमान में जजरेट मोटर मार्ग बंद है और हरीपुर तिराहे पर पिकेट लगाकर वाहनों को आगे जाने से रोका जा रहा है। सभी वाहन चालकों को मार्ग की स्थिति की जानकारी दी जा रही है और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।